नगर निगम कोरबा क्षेत्र के मानिकपुर डिपरापारा में गुरुवार को प्रशासन ने सरकारी जमीन पर किए गए 10 माकानों और बॉड्री वॉल को अतिक्रमण मुक्त कराया। और करीब 9 मकानों को दो दिन का समय दिया गया स्वयं से अतिक्रमण हटाने के लिए। लक्ष्मण लहरे, सीताराम चौहान, राजू सिमोन और सूरज चौहान पर करीब 1 एकड़ सरकारी भूमि को प्लॉट काट – काट कर 50 रुपये के स्टांप पर करोड़ों रुपये म