हाथरस तहसील सासनी क्षेत्र के गांव नदौना निवासी एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। व्यक्ति की मौत के बाद पत्नी ने ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।