रनिया में पुराना थाना भवन के पीछे छठ तलाब में डूबने से 40 वर्षीय पांच भईया निवासी नेल्सन तोपनो की मृत्यु हो गई। नेल्सन का शव तालाब में तैरता हुआ देखकर बुधवार को स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और नेल्सन के परिजनों को दिया।इसके बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया।नेल्सन रनिया चौक में किराए का मकान में रहता था। डूबने के कारणो का पता नहीं चल सकता है।