मौसम की विदाई भांपकर किसान रबी की फसलों की बोने की तैयारियां करने लगा है। इसी बीच राजकीय बीज भंडार से रबी की फसलों का बीज नदारत होने तथा नि:शुल्क बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया लागू कर देने से किसान परेशान है। किसानों का आरोप है कि सरकार मदद के बजाय किसानों को परेशान कर रही है। हकीकत में किसान इस सरकार में खाद, बीज पानी के लिए परेशान है। मौसम की विदाई का