चौपारण थाना क्षेत्र के विगहा के पास रविवार रात हुए हादसे में पिता मो. जमाल (55) और पुत्र मो. नौशाद (20) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है। अनियंत्रित ट्रक की टक्कर के बाद परिजनों ने शव के साथ जीटी रोड को चार घंटे जाम कर दिया और ट्रक बदलने का आरोप लगाया। डीएसपी अजित कुमार के आश्वासन पर जाम हटाया गया। पुलिस ने ट्रक मालिक व चालक को गिरफ्तार कर लिया है