राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के मध्य प्रदेश एडवाइजर गुरदीपसिंह भाटिया शनिवार शाम छः बजे भगवानपुरा के सतीपुरा स्थित गुरुद्वारा पहुंचे और नवीन बन रहे गुरुद्वारे का निरीक्षण किया। वहीं सिकलीगर समाज के लोगों से मिलकर मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान समाज के लोगों ने भाटिया को अपनी समस्याओ से अवगत कराया। समाजजनों ने कहा, हमने अवैध हथियार बनाना बंद कर दिया हैं।