हनुमानगढ़ जंक्शन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने जंक्शन में जिला कलेक्टर कानाराम के माध्यम से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पश्चिम बंगाल में वक्फ अधिनियम के विरोध के नाम पर हिंसा फैल रही है।