पुराना बस स्टैंड के समीप स्थित धपरा टोली निवासी युवती से चाकू का डर दिखाकर छिंतई की गई। इस संबंध में युवती की मां मंजू देवी ने बताया कि उसकी बेटी घर में थी इसी दौरान मंगलवार रात्रि लगभग 9:00 बजे पास के रहने वाला दो लोग आए और बेटी के नाक से सोने का नथनी छीन लिया ।युवती ने शोर मचाया तो चाकू से मारने का प्रयास किया इसके बाद लोगों ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया।