मूंडवा सोमवार को यहां एक रहवासी मकान में काला नाग घुस गया जिसकी सूचना पर यहां आए वन्य जीव प्रेमी ने इसे सुरक्षित पकड़ कर जंगल में निर्भीक विचारण के लिए छोड़ दिया यह किंग कोबरा सांप पिछले कई दिनों से इस कॉलोनी में लोगों के लिए भय का विषय बना हुआ था सांप के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस भी ली