रायसेन। नयापुरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले दुर्गपुर में स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल की हालत दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। 2010-12 में लाखों की लागत से तैयार हुआ यह स्कूल आज तक शिक्षा की गूंज सुनने को तरस रहा है। कक्षाएं शुरू न होने से भवन का कुछ हिस्सा धराशाई हो चुका है और शेष हिस्सा भी जर्जर हालत में है।