गुना में 29 जुलाई 2025 को आई बाढ़ के बाद शहर की प्रशासन ने तीन नदियां गुनिया ओडीया और पनारिया नदी किनारे सर्वे किया। गुनिया नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने अभियान जारी है। 10 सितंबर को कलेक्टर ने कहा, दोबारा बाढ़ ना आए के लिए 77 मकान चिन्हित किए है। जिनमें 11 पीएम आवास भी शामिल है। लोग बोले सरकार ने ही पीएम आवास बनवाए सरकार ही अब तोड़ेगी। हम कहां जाएंगे।