आर्य कर्ण निधि लिमिटेड बड़कागांव के मैनेजर लकुरा गांव निवासी बालकृष्ण महतो पिता बैजनाथ महतो को बड़कागांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बड़कागांव निवासी अरुणिमा पोद्दार पति अनिल सोनी के आवेदन पर आर्य कर्ण निधि के कोर कमेटी के सीएमडी रंजीत कुमार सहित 8 सदस्यों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए बड़कागांव थाना कांड संख्या 198/25 के तहत मामला दर्ज की गई है।