बाह क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से किनारे के कई गांवों में फसलें डूब गई हैं। किसानों की सैकड़ों बीघा बाजरे की फसल पानी में समा गई, जिससे भारी नुकसान का अंदेशा है। प्रभावित गांवों में बटेश्वर, कलीजर, स्याइच, भौंर विक्रमपुर, काकर, ख्याली की मैडैया, चंडीगढ़ शाला, बसई अरेला, अरनोटा, काकर खेड़ा, बसई भदौरिया, रीठई और गगन के खेत शामिल हैं।