भाजपा के जिला प्रवक्ता निर्मल पांडे ने कहा कि कुडनू की महिला के मर्डर के मामले में 27 अगस्त तक अगर पुलिस किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई तो पब्लिक के साथ चुवाड़ी थाने का घेराव किया जाएगा। इस संदर्भ में निर्मल पांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पोस्ट शेयर कर लोगों से इस विरोध प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर शामिल होने का आह्वान किया है।