कोलारस थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने बाले लोधी मोहल्ला जगतपुर में एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक हरिपुर गांव के रहने वाले रामकिशन धाकड़ हाल निवासी लोधी मौहल्ला जगतपुर ने रविवार शाम 4 बजे बताया कि गांव के पास ग्राम उन्हाई में कल शनिवार को मेला लगता है।जिसमे शामिल होने के लिए मकान में ताला लगाकर पूरे परिवार सहित गए हुआ था।