क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों के कई ग्रामीणों के घर गिर गए हैं और इससे प्रभावित पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों गुड़ाबान्दा प्रखंड जिला परिषद क्षेत्र के भालकी पंचायत के भालकी गांव निवासीे प्रधान हेम्ब्रम और बोनोमाली हेम्ब्रम का मकान भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हो गया है।