ग्रामीणों ने दो युवक को पकरकर पुलिस को सुपुर्द किया मामला नगर पंचायत रुपौली के वार्ड 7 का है ग्रामीणों ने बताया कि बिरौली के एक गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं का केवाईसी करने के नाम पर दोनों विभाग के द्वारा कुछ उपभोक्ताओं सफेद राशि लेने और गैस चुला का पाइप चेंज करने में भी ज्यादा रुपया लिया जा रहा था।