पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस ने बंदगांव थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी पुलिस ने गुरुवार शाम पांच बजे दी। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह का सरगना बिरसा पान अपने साथियों के साथ वसूली करने और अन्य बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है।