क्षेत्राधिकार सदस्य आस्था जायसवाल ने जहानागंज थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक में दो टूक उपस्थित लोगों से कहा है की त्यौहार में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए डीजे पर नियमानुसार साउंड और आवाज होनी चाहिए निश्चित कार्रवाई होगी जिसने नियम का उल्लंघन किया तो हर बार समझाया जाता है फिर भी विवाद हो जाता है इसे समाप्त करिए