बेल्थरारोड के ससनाधाम में गुरुवार को संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी शिवनारायण जी संतपति महाराज के 309वें अवतरण दिवस पर आस्था का सागर उमड़ पड़ा। भारत के 25 प्रदेशों के साथ नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से आए श्रद्धालुओं ने जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजा दिया। समारोह की खास आकर्षण रही महाराज द्वारा 301 वर्ष पूर्व रचित “गुरु अन्यास ज्ञान दीपक” ग्रंथ l