गणेश चौराहे के पास जल संस्थान के सामने पाइपलाइन फूटी, सड़क पर फुब्बारे में हुई तब्दील, वीडियो वायरल आपको बतादे झांसी के गणेश चौराहे के पास जल संस्थान के सामने सड़क पर अचानक पाइपलाइन फूट गई और हजारों लीटर पानी बर्बाद होने लगा। तस्वीरों में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि किस तरह से बीच सड़क पर पाइपलाइन के फूटने के बाद फूब्बारा बनकर तैयार हो गया ।