उत्तराखंड शासन के अंतर्गत संचालित ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) के तहत जनपद चम्पावत में हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा आईफैड सुपरविजन मिशन द्वारा की गई। जनपद आगमन पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी. एस. खाती ने मिशन दल के सदस्यों का स्वागत किया और भ्रमण की कार्ययोजना, संचालित गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।