कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में मारवाड़ इंटरनेशनल केंद्र सभागार में बैठक हुई। बैठक में मंत्री ने लूनी नदी में अवैध खनन पर रोक लगाने और डंपरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। खनन विभाग को लीज सीमांकन, जियो टैगिंग और ड्रोन से निगरानी करने को कहा गया। परिवहन विभाग को ओवरलोड व बिना नंबर वाहनों पर कार्यवाही और फ्लाइंग टीम तैनात करने के निर्देश मिले।