एसडीएम ने किया रोन क्षेत्र में स्कूलों एवं आयुष केंद्रों का भ्रमण लहार अनुभाग मे सोमवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय सिंह यादव एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा रोन के साथ शासकीय माध्यमिक विद्यालय नौधा, प्राथमिक विद्यालय नवलपुरा, माध्यमिक विद्यालय बसंतपुरा एवं आरोग्यम केंद्र बसंतपुर का निरीक्षण किया शिक्षकों को दिए निर्देश तथा ली नवीन प्रवेशर!