निगुलसरी समीप 6 दिनों से NH-5 अवरुद्ध है।जिसकी बहाली मे सेना व NH-5 प्राधिकरण मिलकर काम कर रहा है।वहीं जिप सदस्य हितेश नेगी 6 दिनों से मौके पर खडे होकर सड़क बहाली मे टेक्निकल कर्मियों साथ मिलकर चट्टानों को तोड़ने हेतू योजना बनाकर काम कर रहे है।ऐसे मे हितेश नेगी को मौके पर काम करने वाले लोगों ने द रॉक मेन नाम की संज्ञा भी दी है।वीडियो शुक्रवार सुबह 8:40 का है।