नाला प्रखंड क्षेत्र में दुर्गोत्सव को लेकर नवमी की पूजा अपराह्न2 बजे तक धूमधाम एवं विधि विधान पूर्व ।माता दुर्गा की अष्टमी पूजा को लेकर सुबह से ही भक्त जनों की मंदिरों और पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी।देवजोड़ आदि दुर्गा मंदिर परिसर में अष्टमी पूजा को लेकर खासा चहल-पहल दिखा| पुरोहित के द्वारा विधि-विधान और वैदिक मंत्रोचार के साथ माता की पूजा अर्चना की गई|