लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के ग्राम करोरा में आपसी विवाद में एक परिवार पर दबंगों ने लाठी-डंडों, फरसा और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। पीड़ित धीरज कुमार पुत्र राजाराम ने तहरीर में बताया कि विपक्षी टुक्कू पाल व होरीलाल उनके पिता को गालियां दे रहे थे। विरोध करने पर टुक्कू ने अपने परिजनों व कई अन्य लोगों को बुला लिया।