बड़ौद की सहकारी सोसाइटी में खाद वितरण को लेकर लापरवाही का मामला सामने आई है तहसीलदार भंवर सिंह चौहान ने पूरे प्रकरण का पंचनामा तैयार किया उन्होंने आज सोमवार सुबह लगभग 9 बजे बताया कि खाद का वितरण सोसाइटी पर किया जाना चाहिए जब की यह आगर मार्ग स्थित खजुरी बाईपास पर किया जा रहा था जो सही नहीं हे कृषि विभाग अधिकारी जगत् डावर का कहना है कि खाद्य वितरण सोसाइटी से