बाराहाट:आईआईटी जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर चंगेरी निवासी किसान पंकज कुमार चौधरी का पुत्र भारत चौधरी ने आईआईटी जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा में पहली बार में सफलता अर्जित कर गांव का नाम रोशन किया है. भारत चौधरी को ऑल इंडिया रैंकिंग में जनरल कैटिगरी में 11677 एवं ओबीसी कोटे में 2655 स्थान प्राप्त हुआ है.