उदयपुर जिले के मोरजाई गांव के ग्रामीणों ने त्रिवेणेश्वर महादेव मंदिर का कब्जा दिलाने की मांग को लेकर शनिवार शाम 6 बजे विधायक उदय लाल डांगी को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि बड़गांव बांध की पाल के पास महादेवजी का मंदिर स्थित है। यह मंदिर मोरजाई गांव के राजस्व रिकॉर्ड में आता है। मंदिर निर्माण मोरजाई ग्राम वासियों द्वारा जन सहयोग से करवाया गया।