पंजाब से घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे युवक को मेले में लोगों से अभद्रता करना महंगा पड़ गया। शिकायत पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार खेल मैदान में मेले के दौरान एक युवक राहगीरों से अभद्रता व गाली गलौच करने लगा। लोगों के समझाने पर युवक मारपीट पर उतारु हो गया।