बैतूल मुख्यालय के खेड़ी सांवलीगढ़ और आसपास के गांव में पीले सोने की फसल पर येलो मोजेक रोग ने धावा बोल दिया है इससे खेड़ी सांवलीगढ़ और आसपास के आधा दर्जन गांवों में इस बार सोयाबीन की फसल पूरी तरह चौपट हो गई किसानों ने गुरुवार शाम 4:00 बजे बताया की बारिश की बेरुखी और पिला मोजेक रोग ने किसानो की मेहनत पर पानी फेंर दिया।