रविवार की शाम करीब 5 बजे अपर पुलिस अधीक्षक शामली संतोष कुमार ने महिला थाना शामली का निरीक्षण किया। एएसपी ने थाने पर सफाई, पुलिस बैरक, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही महिला फरियादियों और उनके बच्चों के लिए बनाई गई फैसेलिटी की भी जांच की। थाने के अभिलेखों की जांच करते हुए लंबित विवेचनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।