नागौर शहर में रविवार को हुई भारी बारिश ने शहर में तालाब से लेकर सड़कों को पानी से लबालब भर दिया है। वहीं नीचले इलाकों मॆं पानी घुस चुका है। रविवार शाम 6 बजे तक नीचले इलाकों से पानी नहीं निकाला जा सका। नीचले इलाको मॆं बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और लोगों को भारी परेशानी हो रही,ऊपर से और बारिश आने की संभावना के चलते लोगों को चिंता सता रही है।