पोलायकला में किसानों की सोयाबीन फसल पीले मोजेक से प्रभावित हुई है। सीएम मोहन यादव के निर्देश पर जिला कलेक्टर ऋजू बाफना ने चार सदस्यीय जांच टीम गठित की। शनिवार शाम 4 बजे ग्राम खड़ी में जांच टीम ने कृषि विस्तार अधिकारी, पंचायत सचिव और पटवारी की उपस्थिति में फसल सर्वे किया। टीम ने 5×5 मीटर के तीन प्लॉट में क्रॉप कटिंग की।