पूरा मामला सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नबाबगंज नगरिया का है। जहां रूपयों के लेनदेन के विवाद में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय राजकुमार ने कुछ समय पहले असलम, शमसुल उर्फ सुल्ला और इरशाद उर्फ बंदर को ₹10000 उधार दिए थे। राजकुमार अपने साथी टिंकू के साथ बाजार गया था। वहां राजकुमार ने आरोपियों से रुपए मांगे।