अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत अंतर्गत धनकौल, जेखौर, देवपुरी, सहनौरा, विशाहिया और नौका डीह गांवों में सोमवार 10 बजे महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजद विधायक विजय सम्राट ने करीब दो हजार महिलाओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। विधायक ने बताया कि अब तक शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र की लगभग 75 हजार महिलाओं को अंगवस्त्र प्रदान किया जा चुका है ।