गुना में कोतवाली थाना के एबी रोड पर 5 सितंबर को फरियादी अभिषेक तिवारी भुल्लनपुर ने 8 10 अज्ञात लोगों पर मारपीट कर सोने की चेन कान की बाली पर्स लूटने की रिपोर्ट की। 7 सितंबर को थाना प्रभारी ने बताया, 6 सितंबर को तीन संदिग्ध पकड़े हैं कान की बाली और कुछ नगदी बरामद की है। 7 सितंबर को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है, अन्य फ़रफ़ लोगों की तलाश जारी है।