सिजनौडा में एक विधवा के घर में एक सप्ताह के भीतर हुई दूसरी बार छापेमारी से ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है। पहले भी विधवा के घर में छापेमारी हो चुकी है। सोमवार दोपहर सिजनौडा में उस समय हडकंप मच गया जब आबकारी विभाग की टीम ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजनौडा में सदाप्यारी पत्नी स्वर्गीय बदलू निषाद के घर में छापेमारी की। उस समय वह गांव के बाहर मजदूरी करने गई थी और