दअरसल घटना थाना तिलहर क्षेत्र के राई खुर्द गांव के पास रिंग रोड की है। बताया जा रहा है कि पास के ही गांव के रहने वाले कमल और रिंकू आपस में पक्के दोस्त थे।गांव के ही तीन अन्य युवको के साथ बाढ़ के पानी की की रील बनाने के लिए आए थे। सड़क पर लगभग डेढ़ फीट पानी भरा हुआ था। सड़क के किनारे 8 से 10 फिट पानी भरा हुआ था। दोनों दोस्त सड़क से उतरकर गहरे पानी में सेल्फी।