ऊर्जा निगम द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर जगह जगह लोगों में विरोध देखने को मिल रहा है। जगजीतपुर में भी कुछ लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर दिया। मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम के साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोगों का आरोप है कि टीम बिना पूछे ही मीटर लगा रही है।