माता साहिब बैंसरबाई जी के निर्वाण महोत्सव पर पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने लिया सिंधी संतों का आशीर्वाद श्री माता साहिब आश्रम ज्योति नगर कॉलोनी में पूज्य माता साहिब बेंसरबाई के निर्वाण महोत्सव में पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने पूज्य माता साहब बेंसरबाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा मंचासीन सिंधी संत संतों से आशीर्वाद लिया.