शिवराजपुर की रहने वाली एक महिला ने गगहा थाने पर अपने पति, सास और ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने गगहा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी चार साल पहले कहैन्या लाल श्रीवास्तव से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही पति कहैन्या लाल, ससुर हरि श्रीवास्तव और सास शशिकला दहेज में दो लाख रुपए और सोने की माला की मांग करने लगे।