झारखंड भाषा खटियाणी संघर्ष समिति द्वारा बुधवार को बगोदर एवं मधुबन में आयोजित जबर करमअखड़ा कार्यक्रम में डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे।अपराह्न करीब 5 बजे मधुबन भी गए।JBKSS के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।उन्होंने बगोदर में मौके पर मौजूद ग्रामीणों को क्षेत्रीय भाषा खोरठा में संबंधित किया ।