उप तहसील जोल के तहत चौकीमन्यार पंचायत के बगलाना गांव में रविवार शाम 5 बजे वार्षिक दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में बाहरी राज्यों के कई नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। हिमाचल पुलिस में कार्यरत हमीरपुर की महिला पहलवान कृतिका ने कड़े मुकाबले में दिल्ली के रोहित पहलवान को हराकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दंगल में पहलवानों को लाखों रूपये के नकद पुरस्कार दिए गए।