वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। मीनू गोंड ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 15 साल पहले करखिंयाव निवासी सभाजीत गोंड के पुत्र विशाल गोंड से हुई थी। मीनू गाजीपुर के दुबैठा सैदपुर की रहने वाली हैं और उनके तीन बच्चे हैं। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।