रेलवे डिजल सेड़ के समीप डा भीमराव अंम्बेदकर के प्रतिमा को असमाजिक तत्वो द्वारा छतीग्रस्त करने का मामला प्रकाशन मे आते ही जिला प्रशासन ने जॉच मे जुटी पुलिस। इस संम्बन्ध मे मुगेर लोक जनशक्ति पॉटी (आर) के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने कहा 48 घंटे के अन्दर असमाजिक तत्वों की गिरप्तारी एवम छतीग्रस्त प्रतिमाओं का निर्माण होनी चाहिये।