मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम स्थित नर्मदा तट आंवली घाट पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ।भोपालगढ़ क्षेत्र के सुरपुरा खुर्द निवासी शिक्षक एवं निर्वाचन विभाग के बीएलओ ओमाराम जाट की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई।गुरुवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार,ओमाराम कथा श्रवण हेतु नर्मदा तट पर गए थे। सोमवार सुबह करीब 5 बजे स्नान के दौरान पैर फिसलकर नदी में गिर गए।