करन मजरे रामपुर थरियांव निवासी रतन लोधी पुत्र महीपत लोधी उम्र 30 वर्ष खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था। सुबह वह थरियांव से शहर मंडी करने के लिए साइकिल से निकला था और मंडी करके वापस आ रहा था जैसे ही बिलन्दा नेता ढाबा के समीप पहुंचा तभी पीछे से हार्वेस्टर ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। जब वह रोड पर गिर गया तो उसको रौदते हुए निकल गया। घटना को देखक