चौथ का बरवाड़ा कस्बे में स्थित सब्जी मंडी के पास इमली वाले बालाजी मंदिर में चोरों ने रात को दानपात्र का ताला तोड़ अंदर रखी नगदी और अन्य सामान चुरा लिया। मंदिर कमेटी के सदस्यों के अनुसार दान पत्र में करीब 2 से 3 हजार रुपए की नगदी रखी हुई थी। साथ ही पूजन की सामग्री भी रखी हुई थी। घटना का पता सुबह लगा तो मंदिर कमेटी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।